Headlines
Loading...
Patriotic Poetry Indian Desh Bhakti Shayari in Hindi
जिस देश में लोगो में खुद को पिछड़ा सिद्ध करने की होड़ लगी हो ,वो देश आगे कैसे बढेगा ?

शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,
वतन पे मर मिटनेवालों का बाकी यही निशां होगा |
अनेकता में एकता ही इस देश की शान है,
इसीलिए मेरा भारत महान है|
हमारी पहचान तो सिर्फ ये है कि हम भारतीय हैं – जय भारत, वन्दे मातरम
मैं भारतवर्ष का हरदम अमिट सम्मान करता हूँ यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ, मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की, तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ।

ये बात हवाओं को बताये रखना,
रौशनी होगी बस चिरागों को जलाये रखना|
लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की,
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना||

रात होते ही आप नींद में खो जाते है,
सूरज ढलते ही वो तैनात हो जाते है!!


खूब बहती है, अमन की गंगा बहने दो…
मत फैलाओ देश में दंगा रहने दो!
लाल हरे रंग में ना बाटो हमको ,
मेरे छत पर एक तिरंगा रहने दो…!!

पापा ये दादा कह रहे तुमको जलाऊँ मैं,
बोलो भला इस आग को कैसे लगाऊं मैं।
इस आग में समा के साथ छोड़ जाओगे,
आँखों में आंसू होंगे बहुत याद आओगे।

अब आया समझ माँ ने क्यूँ आँसू बहाये थे,
ओढ़ के तिरंगा पापा घर क्यूँ आये थे।
गद्दारो की टोली में यदि हाहाकार हो तो
समझ लो देश का राजा महान और चरित्रवान है और
देश प्रगति के पथ पर तीव्र अग्रसर है।

देश के लिए प्यार है तो जताया करो!
किसी का इंतजार मत करो…गर्व से बोलो जय हिन्द
अभिमान से कहो भारतीय है हम!!
खुशनसीब होते हैं वो लोग!
जो इस देश पर कुर्बान होते हैं!
जान देके भी वो लोग अमर हो जाते है!!
करते हैं सलाम उन देश प्रेमियों को!!
जिनके कारण इस तिरंगे का मान होता है!!
लिख रहा हूं मैं अजांम जिसका कल आगाज आयेगा, मेरे लहू का हर एक कतरा इकंलाब लाऐगा मैं रहूँ या ना रहूँ पर ये वादा है तुमसे मेरा कि, मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आयेगा
मैं भारतवर्ष का हरदम अमिट सम्मान करता हूँ यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ, मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की, तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ।
यह भी पड़े ...!(Must Read It)
1.स्वामी विवेकानन्द के अनमोल विचार
2.Monday Motivation Golden Thoughts
3.Thoughts Of The Day
4.उजाले की और 10 सुविचार
5.जजियो नो नेगेटिव लाइफ....!
6.पं. जवाहरलाल नेहरू के अनमोल विचार
7.दृष्टिकोण पर अनमोल विचार (Attitude Quotes in Hindi
8. 20 SUCCESS FORMULATION OF TARUN SAGAR JI
9.30 Motivational quote of the day
10.Hindi SuV4

Make Online Directory Of Your Shop Click Here >>>>>>>>>>

I am Student and Creator for YouTube, Blogger, Facebook, Instagram, Advertisement