Headlines
Loading...
जीवन मूल्य ,कमियां, निर्णय।

जीवन मूल्य ,कमियां, निर्णय।



गलत फैसले

कहाँ थी कमी


विफलता आने पर हारकर बेठ जाने से पहले आपका कर्तव्य है की आप
उस विफलता की वजहों का आकलन करे |अपनी भावनाओ को अलग रखकर आकलन करेंगे
तो समझ आएगा की कमी कहा रही ?
कमी समझ आने पर ही उसे दूर करने के रास्ते दिखेंगे|

बदलेगा जीवन

जीवन में घटी घटनाओ को एक सबक की तरह ले
और कुछ न कुछ सिखने की कोशिश करे
इससे अनुभव और intusion का भंडार हो जायेगा|
व्यवहारिक जीवन और वैचारिक शक्ति से आपको जरूर फायदा होगा

क्या है मूल्य

आप सबसे पहले अपने मूल्यों पर गौर करे |
आपके जीवन की क्या प्रवर्ति है,क्या यह नया फैसला लिया जाना उन मूल्यों के अनुरूप है,
इस तरह आपको विकल्पों की भीड़ को छाँटने में मदद मिल सकेगी|

निर्णय ले खुद

निर्णय की प्रक्रिया में आप सलाह सबसे ले सकते है लेकिन जब फैसले का वक्त आये तो अपने मन की सुने |यह फैसला आपको लेना हैऔर बाद में आपको ही इसके परिणामो से दो चार होना है|इसलिए अपना फैसला खुद ले|अगर खुद कस फेसला हे और गलत भी हो तो उसे सहि फैसले में बदलने की ताकत आप में होती है ,क्योकि वह खुद का फैसला होगा|

क्या है विकल्प

उलझन की स्थिति तब होती है जब आपके सामने विकल्प तो एक से ज्यादा होते है | हम तय नही कर पाते है की किस विकल्प से हमे कोनसी दिशा मिलेगी ?इसलिए उपलब्ध विकल्पों से जुडी जानकारी जुटाये |जो विकल्प आपके लक्ष्य के अनुरूप हो ,उन्हें चुने और जो अनुरूप न हो उन्हें काटते जाये और विकल्पों की भरमार न रखे|

I am Student and Creator for YouTube, Blogger, Facebook, Instagram, Advertisement