Headlines
Loading...
कवि विजय जी सोनी

जीवन में आने वाली कठिनाइयों का सामना करना.........

जीवन सफर में मुश्किलो का आना जाना तो लगा रहता है |हमारे दैनिक जीवन में जो कठिनाइयां/मुश्किलें आती है ,ये मुश्किलें ही हमे लक्ष्य के प्रति सजग और सावधान होने के लिए प्रेरित करती है |ये मुश्किलें हमारे लक्ष्य के प्रति हमारे त्याग और समर्पण की परीक्षा लेती है |इन मुश्किलो से हारकर कुछ लोग प्रयास करना ही छोड़ देते है पर कुछ लोगो में अपने लक्ष्य के प्रति समर्पण के भाव और जूनून से इन मुश्किलो को हल कर अपने लक्ष्य की और आगे बढ़ते जाते है ,और नये अवसरों को तलाशते है |इन दोनों में से जो मार्ग आप अपनाते है ,वही आपके जीवन की दिशा तय करता है


इन मुश्किलो में घबराने और हारकर बैठने की बजाय हमे इनका हल ढूंढकर हमारे लक्ष्य को प्राप्त करना चाहिए |यही जीवन का मुख्य सार होता है |




यह समय आपके लिए बहुत ही कीमती है और हम आपके इस अमूल्य समय में कुछ टिप्स और अनमोल विचार ,कविताएँ आपके लिए प्रकाशित करते है |

यँहा प्रस्तुत है ,देशभक्त ,ओजस्वी कवि विजय जी सोनी की प्रसिद्ध कविताये........!
कवि विजय जी सोनी
    गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मेरी कुछ पंक्तियां !

  1. अनंत ज्ञान जिसका आलोकित चरा चर संसार को करता हैं,
    जिसकी महिमा से अल्पज्ञानी भी ओजस्वी स्वर भरता हैं|
    ज्ञान की मूरत जो कहाये ईश्वर संग वार्तालाप करे ,
    जिसकी महिमा वेद बताए, ईश्वर भी गुणगान करे |
    जय हो ऐसे गुरु देवो की , आज गुरुपूर्णिमा के दिन
    विश्वामित्र , परशुराम , दधीचि , सांदीपनि , मुनि आदि
    श्रेष्ठ गुरुओ के चरणों में नमन ,
    हमारा भी उद्धार करो गुरु , भव सागर से पार करो|



    आज के सवेदनहिंनता को देखते हुए मेरी चंद पंक्तियां.....
  2. ऐ कुम्हार तेरे मिट्टी के दिए धरे के धरे रह जाएंगे ,
    क्योंकि अमीरो के बेटे यहाँ चाइनीज फटाके ही लाएंगे,|
    और ए गरीब किसान तेरे बेटे भूखे मरे तो मरे ,
    अमीरो के बेटे तो यहाँ चाइनीज फ़ूड ही खाएंगे |
    मेने इस भारत मे अपनो को अपनो से जलते देखा हैं ,
    जरूरत पड़ने पर लोगो को रंग बदलते देखा हैं |
    ए गरीब किसान तेरा दर्द कोई नही बाटेगा ,
    तेरा दुख कोई नही काटेगा क्योंकि यह देश अपना ज्ञान और संस्कार सब कुछ भूला चुका है,
    और भारत कहलाने वाला देश अब इंडिया हो गया हैं |

हमारे अनमोल प्रकाशन को आपके gmail पर प्राप्त करने के लिए E-mail बॉक्स में e-mail डालकर सबमिट करे |
Thought's of The Day 16July2017
  1. जीवन का कोई भी अनुभव व्यर्थ नही जाता |
    अनुभवों से सीखकर इंसान आगे बढ़ता है |
  2. सफलतम व्यक्तियों के अनुभवों और विचारो से हम अपने,
    कार्यो को करने की क्षमता और गति दोनों में वृद्धि कर सकते है |

I am Student and Creator for YouTube, Blogger, Facebook, Instagram, Advertisement