दोस्तों आजकल इन्टरनेट का ट्रेंड इतना बढ़ गया है की आज जो भी कार्य करना हो हम इन्टरनेट पर निर्भर रहते है |और यह हमारे लिए सुविधाजनक भी होता है ,जंहा हम सरलता से कई कार्य सिमित समय में तेज गति से कर सकते है |कुछ कार्य तो ऐसे है जिन्हें हम इन्टरनेट के बिना पूर्ण कर ही नही सकते |
यँहा आज हम आपको ऐसी वेबसाइट्स के बारे में बताएंगे जिनकी मदद से आप भेज सकते है फ्री मेसेज ,sms
फ्री एस. एम. एस. वेबसाइट्स
1.Way2Smsयह वेबसाइट आपको किसी भी नेटवर्क पर आपको फ्री मेसेज भेजने की सुविधा उपलब्ध करवाती है |जंहा आपको अपने मोबाइल no. से signup करना होता है ,उसके बाद आपका एक अकाउंट एक्टिवेट हो जाता है जंहा आपको फ्री मेसेज सुविधा उपलब्ध होती है |इसमें आपको emotionicon भी प्राप्त होते है ,जो आपको बेस्ट मेसेजिंग सर्विस उपलब्ध करवाते है |
Way2Sms के लिए क्लिक करे Way2SMS2.FullOnSMS
मैसेज एक पर्सनल टेक्स्ट होता है |इस वेबसाइट की खास बात यह है की यह आपके मेसेज के निजीकरण होने के लिए साथ में विज्ञापन नही भेजती है और आपके द्वारा भेजे गये मेसेज की प्राइवेसी को बरकरार रखती है |इसमें आपके द्वारा भेजे गये सन्देश के साथ कोई विज्ञापन प्रदर्शित नही होता है |
FullONSMS के लिए क्लिक करे FullOnSMS3.160by2
यह वेबसाइट भारत में किसी भी नेटवर्क पर फ्री मैसेज भेजने की सुविधा उपलब्ध करवाती है |आपके मैसेज के टेक्स्ट अधिकतम 160 कैरेक्टर में होना चाहिए |इस वेबसाइट से आप अनलिमिटेड सन्देश भेज सकते है|इस वेबसाइट का उपयोग आपके सन्देश सेवा को अधिक सुविधाजनक बना देगा |यँहा आपको मैसेज भेजने से पहले आपको इस वेबसाइट पर आपको रेजिस्ट्रेशन करना पड़ता उसके बाद आप इसका लाभ उठा सकते हो |
160by2 के लिए क्लिक करे 160by2