Headlines
Loading...
Know Your Curiosity लोग whatsapp स्टेटस क्यों लगाते हैं?

जब व्हाट्सप्प whatsapp बनाया गया तब निर्माताओं ने ये सोचकर की आप अपने दोस्तों और संपर्कों को यह बता सकें कि आप क्या कर रहे हैं| निचे फोटो में दिखाया गया स्टेटस का फीचर ही जोड़ा था जिसमे आप टेक्स्ट ही जोड़ सकते थे |

Status About Feature जो आज भी कार्य करता है |
image sorce : whatsapp blog
WhatsApp Status लगाने के पीछे कई उद्देश्य होते हैं और ये प्रति क्षण/प्रति घण्टा/मिनट या प्रति दिन बदलते रहते हैं यहाँ तक कि कंपनी ने खुद ही ये फीचर ऐसा बनाया है कि 24 घंटे के बाद automatically आपका status हट जाता है। यह कमाल का फीचर snapchat और फेसबुक के स्टोरी फीचर जैसा ही है और उन्ही की बड़ती उपयोगिता और लोकप्रियता को देखते हुए यह फीचर whatsapp ने दिया जिससे आपके status लगाने का अंदाज ही बदल गया। 

Whatsapp आज दिन प्रतिदिन  नये-  नये फीचर की टेस्टिंग और लॉन्च कर रहा है जिससे whatsapp के उपभोक्ताओं को अपने दैनिक जीवन की विभिन्न प्रकार की आवश्यकताओं की पूर्ति करने  मे सरल और सीधा उपयोग आसान होता जा रहा है।

ऐसे समय में  whatsapp ने नई प्राइवेसी पॉलिसी को लाकर खुद के पैर पर कुल्हाड़ी मारने के साथ - साथ उपभोक्ताओं के मन में भी निजता और डेटा की सुरक्षा को लेकर एक भय का माहौल निर्मित किया है। इसका खामियाजा whatsapp की पेरेंट कंपनी फेसबुक को भुगतना पड़ सकता है।
वर्तमान में वैश्विक प्रतियोगिता के दौर में नई-नई तकनीकों का विकास होता जा रहा है।जिससे व्हाट्सएप्प जैसे इंस्टेंट मैसेजिंग app को डेवलप करना कोई मुश्किल काम नहीं रह गया है।वर्तमान समय में Signal और Telegram जैसे एप्लीकेशन भी व्हाट्सएप्प के अल्टरनेटिव बनकर उभरे हैं।

वही siganl एप्पलीकेशन को उपभोक्ताओं की प्राइवेसी को बरकरार रखने के लिए ही विकसित किया गया है, आज चाहे इस एप्प में फ़ीचर व्हाट्सएप्प की तुलना में कम हो लेकिन इसमें व्हाट्सएप्प से भी उच्च क्वालिटी और सुरक्षित फ़ीचर दिए गए हैं जो उपभोक्ता की निजता का पूरा ध्यान रखता है।

ऐसे में ये एप्पलीकेशन व्हाट्सएप्प कि जगह ले सकते हैं।

आखिर लोग व्हाट्सएप्प स्टेटस क्यों लगाते हैं.......?

● व्हाट्सएप्प स्टेटस लगाने के पीछे सबके अलग अलग कारण होते हैं जैसे -
    ० कोई बिज़नेस मैन अपने बिज़नेस,नए प्रोडक्ट,नई सेवाओं,मूल्यों आदि  का प्रचार-प्रसार करने में इसका उपयोग करता है।
    ० एक सामान्य यूजर अपनी स्थिति, मूड,भावना (Feelings) , Happiness,Gussa यदि जाहिर करना चाहता है तो वह किसीके सामने प्रत्यक्ष जाहिर न करते हुए व्हाट्सएप्प के स्टेटस सिंबल का उपयोग करता है।
    ० जब कभी लोग घूमने फिरने पर्यटन स्थल पर घूमने जाते हैं तब वहा के फोटोज भी स्टेटस पर लगाते हैं जिससे वे अपने दोस्तों और परिवार वालो को अपनी स्थिति और खुशी को बताते हैं।
    ०कुछ लोग स्टेटस का उपयोग किसी विशेष सूचना को अपने दोस्तों और फैमिली को पहुंचाने के लिए भी इसका इस्तेमाल करते हैं।


कब दिया था व्हाट्सएप्प ने स्टेटस का फ़ीचर :
                       ● व्हाट्सएप्प ने 24 फरवरी 2017 को अपने 8वें जन्मदिन पर यह फ़ीचर लॉन्च किया था।
जिसमे आप स्टेटस 24 घण्टे के लिए/24 घण्टे में अपनी इच्छा तक रख / हटा सकते हैं।
० आप इसमें तीन प्रकार : टेक्स्ट,फ़ोटो और वीडियो के फॉर्मेट में स्टेटस अपडेट कर सकते हैं।

I am Student and Creator for YouTube, Blogger, Facebook, Instagram, Advertisement